नई दिल्ली। सरकार ने नैचुरल गैस या Domestic gas की कीमत में 62 फीसदी की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर MMBTU (मिट्रिक मिलियन ब्रिटिशन थर्मल यूनिट) हो गई है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति MMBTU थी.
अगर नैचुरल गैस का उत्पादन कठिन जगहों से किया जा रहा है, जहां से उत्पादन करना ज्यादा रिस्की होता है तो उसके लिए कीमत 6.13 डॉलर MMBTU तय की गई है. इस गैस का प्रयोग फर्टिलाइजर, प्रोड्यूस इलेक्ट्रिसिटी और CNG गैस तैयार करने में होता है. ऐसे में बहुत जल्द अब CNG भी महंगी हो जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से आसमान छू रही है. ऐसे में अब सीएनजी की सवारी भी काफी महंगी होगी.
माना जा रहा है कि अप्रैल 2022 में एकबार फिर से नैचुरल गैस की कीमत में भारी बढ़ोतरी की जाएगी. यह खबर ONGC, Oil India, HOEC जैसी कंपनियों के लिए काफी अच्छी है. ये वो कंपनियां हैं जो नैचुरल गैस का उत्पादन करती हैं. दूसरी तरह जो कंपनियां इसका इस्तेमाल करती हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर नहीं हैं. ऐसे में फर्टिलाइजर कंपनी, IGL, गुजरात गैस, MGL, कुछ पावर कंपनियों के लिए यह बुरी खबर है.