नई दिल्ली। बता दें इस समय भारत के साथ-साथ एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर उनकी कुल संपत्ति 76.5 अरब डॉलर आंकी गई है। वहीं, दुनिया की बात करें तो इस समय मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों के सूची में 13वें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस साल 176 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है. इससे पहले मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में आते थे।
साल 2021 में जिस तरह से गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. और उनकी नेटवर्थ बढ़ी है, उससे कई लोग अनुमान लगा रहे है कि जल्द ही अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज पहन सकते हैं. गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 66.5 अरब डॉलर है, तो वहीं, मुकेश अंबानी की दौलत 76.5 अरब डॉलर है. यानी अडानी मुकेश अंबानी से सिर्फ 10 अरब डॉलर दूर हैं.
अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी गैस, अडाणी पोर्ट, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर आसमान छू रहे हैं.