नई दिल्ली। हाल ही में रिजर्व (RBI) बैंक की एक कमेटी ने बैंकों को ग्राहकों की फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम चार्ज को बढ़ाने की अनुमति दी है. साफ है कि पहले से तय यानी फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम (ATM) से कैश निकालना महंगा हो जाएगा. ऐसे में कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कैश विड्राल की छूट दी है.
इसी साल अगस्त महीने की पहली तारीख से बैंक अपनी ये फीस बढ़ा देंगे. फिलहाल के नियमों की बात करें तो अभी देश में 3 से 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की अनुमति हैं.
जिन बैंकों ने अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कैश विड्राल की सुविधा दी है उनके नाम भी आपको बता देते हैं. ये बैंक हैं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और सिटी बैंक (Citi Bank).
- कैश विड्रॉल पर लगने वाले चार्ज अब 20 रुपए से बढ़ाकर 21 रुपए कर दिया गया है.
- इसी तरह, RBI ने बैंकों को इंटरचेंज चार्ज के रूप में 16 रुपए के बजाय 17 रुपए वसूलने की अनुमति दी है.
- कार्ड जारीकर्ता बैंक द्वारा उस बैंक को भुगतान किया जाता है जिसका ATM कैश निकालने के लिए उपयोग किया जाता है.
- वहीं नॉन-फाइनेंशिलय ट्रांजैक्शन ATM चार्ज 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए कर दिया गया है.