नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) को 64 छोटे और सीमांत तेल एवं गैस क्षेत्रों में से 50 क्षेत्रों के लिए बोलियां मिली हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य निजी कंपनियों को शामिल कर उत्पादन बढ़ाना है।
इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार 17 जनवरी को समाप्त बोली प्रक्रिया में 12 कंपनियों ने 50 क्षेत्रों के लिए 28 बोलियां लगाई है।ओएनजीसी ने 64 तेल एवं गैस क्षेत्रों को 17 तटवर्ती अनुबंध क्षेत्र में विभाजित किया था। दरअसल इन स्थानों पर करीब 30 करोड़ टन तेल तथा तेल के बराबर गैस मौजूद है।
सूत्रों ने बताया कि 14 क्लस्टरों (अनुबंध क्षेत्र) के लिए 28 बोलियां मिली हैं। इनमें 50 तेल एवं गैस क्षेत्र शामिल हैं, जिसमें तीन क्लस्टरों के लिए कोई बोली नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि इस अनुबंध की अवधि 15 साल होगी, जिसे 5 साल के लिये बढ़ाया जा सकता है। ओएनजीसी ने उत्पादन वृद्धि अनुबंध (पीईसी) के तहत इच्छुक कंपनियों से बोली आमंत्रित की थी।