नई दिल्ली। 10वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी निकली है। नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे (NFR) ने एक्ट अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पदों की जानकारी
पद का नाम – एक्ट अप्रेंटिस
पदों की कुल संख्या – 4499
किस यूनिट में कितने पदों पर होंगी भर्तियां
कटिहार और टीडीएच वर्कशॉप – 970 पद
अलीपुरद्वार – 493 पद
रंगिया – 435 पद
लुमडिंग और एसएंडटी वर्कशॉप – 1302 पद
तिनसुकिया – 484 पद
न्यू बोंगेगांव वर्कशॉप – 539 पद
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप – 276 पद
आवेदन की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2020 है।
सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है।
जरूरी योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10+2 शिक्षण प्रणाली के तहत कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। आरक्षण के अनुसार अंकों में छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। न ही इंटरव्यू होगा। 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और पद आवंटित किए जाएंगे।