राजनीतिक ड्रामा पर आधारित फिल्म ‘सत्ता’ ने शुक्रवार को 17 साल पूरे कर लिए है। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रवीना टंडन, अतुल कुलकर्णी, गोविन्द नामदेव और समीर धर्माधिकारी अहम भूमिका में थे। राजनितिक ड्रामा पर आधारित यह फिल्म 7 फरवरी, 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के 17 साल पूरे होने पर निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा-‘समीक्षकों द्वारा सराही एवं राजनितिक दुनिया पर आधारित फिल्म ‘सत्ता’ ने 17 साल पूरे कर लिए है।
इस फिल्म से रवीना टंडन एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में उभर कर सामने आई। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म में रवीना टंडन अनुराधा सहगल के किरदार में नजर आई थी। वही फिल्म में अभिनेता अतुल कुलकर्णी यशवंत वर्दे, समीर धर्माधिकारी विवेक चौहान और गोविन्द नामदेव लियाकत अली बेग की भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया था।