बॉलीवुड की स्ट्रॉन्ग सिंगल मदर्स की बात करें, तो इस लिस्ट में सैफ अली खान की पहली बेगम अमृता सिंह भी शामिल होती हैं। शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता सिंह ने अपनी शादी को खत्म कर तलाक लेने का फैसला किया था। साल 2004 में बेहद कड़वाहट के साथ अमृता सिंह सैफ से अलग हुई थीं।
दोनों का तलाक हुए 15 साल से ज्यादा का वक्त गुज़र चुका है। सैफ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। दूसरी शादी भी कर चुके हैं और चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं।
वहीं, अमृता ने तलाक के बाद अपनी पूरी जिंदगी अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम अली खान के नाम कर दी है। सैफ से तलाक के बाद सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी। बच्चों की परवरिश में अमृता इस कदर बिज़ी रहीं कि उन्होने ना तो दूसरी शादी के बारे में सोचा और ना ही किसी और के साथ दिल लगाया। वैसे, सैफ संग शादी करने से पहले अमृता सिंह अपनी लव स्टोरीज़ की वजह से ही चर्चा में रहती थीं।
12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ निकाह करने से पहले अमृता सिंह ने सनी देओल, रवि शास्त्री और विनोद खन्ना के साथ दिल लगाया था।
जी हां, नवाब सैफ की बेगम बनने से पहले प्यार में तीन बार नाकाम साबित हुई थीं अमृता सिंह। फिर भी आज तक सिंगल हैं।
1983 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बेताब’ से अमृता सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी देओल की भी ये पहली फिल्म थी। ‘बेताब’ में काम करने के दौरान ही अमृता और सनी देओल करीब आए थे। दोनों का प्यार यूं परवान चढ़ा था कि सनी से शादी करने के लिए अमृता ने अपनी मां रुखसाना सुल्ताना तक से बगावत कर ली थी। वो रुखसाना सुल्ताना ही थीं, जिन्होने सनी देओल के पहले से ही शादीशुदा होने का सच दुनिया के सामने उजागर किया था। सनी के शादीशुदा होने का सच जानकर अमृता काफी टूट गई थीं। हांलाकि प्यार में चोट खाई अमृता को नया प्यार भी जल्द ही मिल गया था।
सनी देओल के हाथों प्यार में धोखा खाने के बाद अमृता सिंह की जिंदगी में एंट्री हुई थी क्रिकेटर रवि शास्त्री की। इस दौर में हर फिल्मी मैग्ज़ीन के गॉसिप कॉलम्स में रवि और अमृता सिंह के अफेयर की खबरें छपा करती थीं। एक बार तो रवि शास्त्री का मैच देखने के लिए अमृता शारजाह भी गई थीं। साल 1986 में दोनों ने सगाई तक कर ली थी।
इतना ही नहीं दोनों की तस्वीर के साथ इनकी सगाई की खबर एक फिल्मी मैगजीन में छपी थी। लेकिन अफसोस इनका प्यार सगाई से आगे शादी तक नहीं बढ़ पाया था। अपने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा था कि “मैं निश्चित रूप से एक अभिनेत्री पत्नी नहीं चाहता हूं। मैं रूढ़िवादी हूं। मैं ऐसी वाइफ चाहता हूं जिसकी प्राथमिकता उनका घर हो।” वहीं अमृता सिंह ने भी अपने रिश्ते से ज्यादा करियर को प्राथमिकता दी थी।
अमृता सिंह और विनोद खन्ना की नज़दीकियां भी किसी से छिपी नहीं रही थीं। विनोद खन्ना के साथ अमृता ने फिल्म ‘बंटवारा’ में काम किया था। कहते हैं कि विनोद खन्ना को देखते ही अमृता उन पर मर मिटी थीं। वो किसी भी तरह से उन्हें इम्प्रेस करना चाहती थीं। खास बात ये थी कि उन दिनों अमृता रवि शास्त्री से सगाई कर चुकी थीं। रवि शास्त्री ने भी अमृता को चैलेंज कर दिया था कि अगर वो कोशिश करेंगी तब भी विनोद खन्ना को हासिल नहीं कर पाएंगी। रवि के इस चैलेंज को अमृता सिंह ने इतना सीरियसली ले लिया था कि वो विनोद खन्ना को इम्प्रेस करने की हमेशा कोशिश करती रहती थीं। फिल्म के दूसरे आउटडोल शेड्यूल के दौरान विनोद खन्ना भी अमृता के प्यार में पड़ गए थे। लेकिन अमृता की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं। 12 साल बड़े शख्स के साथ अमृता का रिश्ता उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया था।
तीन बार प्यार में नाकाम रहने के बाद अमृता ने दिल लगाया उम्र में 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ। सैफ और अमृता ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की थी। लेकिन 13 साल बाद ही ये शादी भी टूट गई। तब से अमृता सिंगल हैं। यानि अमृता ने प्यार तो कई बार किया। लेकिन उनके हिस्से हमेशा अकेलापन ही आया।
इस साल बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपनी गुड न्यूज शेयर की। इसमे अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है। हाल ही में कुछ एक्ट्रेसेस मां बनीं है तो वहीं कुछ आने वाले समय में मां बनने वाली हैं।