नालंदा। आज कल के जमाने में जहां लोग दहेज प्रथा को समाज से उखाड़ फेंकना चाहते है वहीं कुछ लोग ऐसे है जो दहेज के नाम पर समाज को और खोखला करते जा रहे है।
ऐसा ही एक मामला बिहार के से सामने आया है जहां दहेज की मांग पुरी ना होने पाने पर महज 6 लाख रुपए के खातिर पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की तेज़ धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया.
दरअसल, यह पूरी घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव की है. पटना जिले के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की बेटी काजल कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा निवासी जगत प्रसाद के बेटे संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी.
उस वक्त संजीत कुमार रेलवे में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत था. लेकिन हाल हिन में उसका प्रमोशन हुआ और उसे टीटीई का पद मिल गया। इस दौरान उसकी पत्नी गर्भवती हो गई।
वही दहेज के लोभी ससुराल वालों ने महिला के पति का प्रमोशन होने के कारण 4 लाख रुपये दहेज की मांग की। जिसे महिला के परिजन पूरा नहीं कर पाएं।
इसके बाद ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को दहेज के लालच में मौत के घाट उतार दिया।
उनके सर पर हवाणीयत ऐसी बढ़ गई की उन्होंने महिला के टुकड़े-टुकड़े भी कर डाले और खेत में शव को गाड़ दिया.
वहीं, इसका खुलासा तब हुआ जब महिला के पिता ने बेटी की खोजबीन शुरू की. उन्हें पूरा शक हुआ कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है.
बता दें कि घटनास्थल से मृतक काजल के शव को पेट्रोल छिड़ककर जला देने के भी सबूत मिले हैं. वहीं, इस घटना को लेकर महिला के पिता ने महिला के पति और उसके ससुराल वालों समेत 5 लोगों पर आरोप लगाया है.
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.