कोलकाता: डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। । गुरूवार को राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति पश्चिम बंगाल के नियमित राज्यपाल के रूप में डॉ सीवी आनंद बोस को नियुक्त करके खुश हैं।
डॉ. सीवी आनंद बोस पूर्व IAS अधिकारी हैं। वे वर्तमान में मेघालय सरकार के सलाहकार हैं। सरकार के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो चुके हैं। डॉ. बोस का जन्म मन्नानम, कोट्टायम केरल में 2 जनवरी 1951 को हुआ था। डॉ. बोस ने बिट्स पिलानी से पीएचडी और केरल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी भाषा और साहित्य में एमए की उपाधि प्राप्त की है।