नई दिल्ली। जल्द ही ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। यह सेवा बहुत जल्द शुरू होने जा रही है। अभी तक ये सर्विस कुछ ही बैंकों के अपने नेटवर्क पर मिल रही है लेकिन अब ये सर्विस सभी बैंकों के नेटवर्क पर परस्पर काम करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से यूपीआई बेस्ड ऐसी सर्विस शुरू करने को कहा है जहां बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों को अपने एटीएम नेटवर्क को कार्ड लेस कैश विदड्रॉल सिस्टम से लैस करने को कहा है। इस सिस्टम में ग्राहकों की पहचान यूपीआई से सुनिश्चित की जायेगी। ये सिस्टम इंटर ऑपरेबल होगा।