बांग्लादेश। बांग्लादेश में कुरान को लेकर फैली अफवाह के बाद से मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले जारी हैं. शुक्रवार को नोआखाली के इस्कॉन टेंपल में भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, 200 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी बताए जा रहे हैं.
भारत में, इस्कॉन अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार से तुरंत कार्रवाई करने, सभी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को सजा दिलाने की अपील की है. उधर, मंदिरों पर हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इस्कॉन मंदिर में मौजूद एक शख्स ने वीडियो बनाया है. इसमें मंदिर में बने तालाब में एक शव तैरता नजर आ रहा है.
Noyakhalite hamla চলছে। সবাই একটু সাহায্য করেন নাহ!!!! pic.twitter.com/yYe4u1Lz5G
— Avro Neel Hindu🕉️🇧🇩 (@avroneel80) October 15, 2021
क्या है मामला?
बांग्लादेश के चटगांव मंडल के कोमिला क्षेत्र में कुरान के अपमान की बात फैलाकर हमलावरों ने कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला किया. इतना ही नहीं मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई. देखते ही देखते हिंदुओं के खिलाफ ये हिंसा बांग्लादेश के कई हिस्सों में फैल गई. इस दौरान हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया. इन हमलों में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 500 से ज्यादा हिंदू घायल हुए हैं.
आजतक देश का पहला न्यूज़ चैनल है जिसने आपको बांग्लादेश के उस इस्कॉन टेंपल के अंदर की रिपोर्ट दी, जहां कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला करके तोड़-फोड़ मचाई और हिंदुओं की हत्या की. बांग्लादेश के नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ भी मारपीट की गई.