Ranchi : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। JBVNL के टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव पर State Electricity Regulatory Commission ने मुहर लगा दी है। बिजली दरों में 7.66% बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। अब अब ग्रामीण इलाके के घरेलू उपभोक्ताओं को 6 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल भरना होगा। वहीं, शहरी इलाकों के घरेलू उपभोक्ताओं को 6 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे। बिजली की दरों में बढ़ोतरी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता, कॉमर्शियल, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले Regulatory Commission की ओर से 1 जून 2023 को बिजली की दर में बढ़ोत्तरी की गई थी। इस बार बढ़ाई गई बिजली की दरें 1 मार्च 2024 से लागू होंगी। कमिशन के इस फैसले से JBVNL को 7547 करोड़ 15 लाख रुपये के राजस्व का फायदा होगा। कमिशन के अध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि JBVNL 39.71 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर सुनवाई करने के बाद आयोग ने 7.66 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी दी है।
ऐसी है बिजली की नई दर – कितना बढ़ा (पैसे में)
- घरेलू ग्रामीण – 6.3 – 50
- घरेलू शहरी – 6.65 – 35
- घरेलू एचटी – 6.25 – 10
- कॉमर्शियल शहरी – 6.65 – 50
- कॉमर्शियल ग्रामीण – 6.1 – 30
- कृषि – 5.3 – 30
- औद्योगिक एलटी – 6.05 – 15
- औद्यागिक एचटी – 5.85 – 25
फिक्सड चार्जेस कस्टमर के लिए बिजली की दर बढ़ी – कितना बढ़ा (पैसे में)
- घरेलू ग्रामीण – 75 – 25
- घरेलू शहरी – 100 – 0
- घरेलू एचटी – 150 – 0
- कॉमर्शियल शहरी – 200 – 50
- कॉमर्शियल ग्रामीण – 120 – 20
- कृषि – 50 – 10
मिल रहे ये ऑफर
- 5 दिनों के भीतर बिल के भुगतान पर दो प्रतिशत की त्वरित भुगतान छूट उपभोक्ता को मिलेगा
- आयोग ने उपभोक्ताओं के लिए कोई मीटिंग शुल्क जारी नहीं रखा है
- ऑनलाइन या किसी भी डिजिटल मोड के माध्यम से बिल के भुगतान पर बिल राशि की एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 250 रुपया है
- नियामक आयोग ने फिक्स रिचार्ज वसूली आपूर्ति के घंटे नंबरों से जोड़ कर रखा है जिसके तहत 23 घंटा एचटी उपभोक्ताओं के लिए और एलटी उपभोक्ताओं के लिए 21 घंटे निर्धारित किए गए हैं
- 21 घंटा से कम बिजली आपूर्ति होने पर क्षतिपूर्ति मिलने का प्रावधान किया गया है
इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल