Chhatishgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अंड्री जंगल में और कांकेर जिले के नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सलियों के कोर सरहदी इलाके बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर अंड्री के जंगल में आज सुबह 7 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अभी तक 18 नक्सली मारे गए हैं, जबकि डीआरजी के एक जवान का शहीद हो गया। नक्सलियों के कोर इलाके में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है, मारे गये नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं कांकेर-नारायणपुर के सरहदी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस बल रवाना हुई थी। आज सुबह से डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक 4 नक्सलियों के शव और ऑटोमैटिक हथियार सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गयी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बीजापुर एवं कांकेर जिले में जारी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर से 18 नक्सललियों के शव और कांकेर जिले से 4 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। साथ ही मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारुद भी जब्त किये गये हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ के साथ ही सर्चिंग अभियान जारी है।
इसे भी पढ़ें : CBI के शिकंजे में इंडियन डिफेंस सर्विस का गैरिसन इंजीनियर
इसे भी पढ़ें : ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से चार घंटे तक क्या-क्या पूछा… जानें यहां
इसे भी पढ़ें : SP ने इस थानेदार को किया सस्पेंड, FIR दर्ज करने में की थी देरी
इसे भी पढ़ें : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 200 पदों पर भर्तियां
इसे भी पढ़ें : अवैध निकासी पर विस में हंगामा, MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा
इसे भी पढ़ें : बिहार के शूटरों ने बरसायी थी विपिन मिश्रा पर गोलियां, Austria मेड पिस्टल का हुआ था इस्तेमाल