Ranchi : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का अंतिम संस्कार आज यानी गुरुवार को कर दिया गया। राजधानी से सटे बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव में अमन के पिता निरंजन साहू ने उसे मुखाग्नि दी। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। अधिकतर लोग गैंगस्टर अमन साहू के करीबी और दोस्त थे। जितनी जुबां, उतनी तरह की बातें हो रही थी। कुछ लोगों की जुबां से हौले से बस इतना निकला की अपराधी का अंत ऐसा ही। मौके पर अमन साहू के पिता ने कहा कि उनके बेटे को प्लानिंग के तहत मारा गया है। पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिये।

यहां याद दिला दें कि बीते मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को ATS की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में उसे ढेर किया गया था। अमन को रायपुर जेल से रांची सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के वास्ते ATS की टीम उसे लेकर पलामू के रास्ते रांची आ रही थी। इसी दौरान एनकाउंटर हो गया। इधर, बीते बुधवार को मारे गये अमन साहू के पिता ने उसकी डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि जैसे पुलिस ने मारा है, उसी तरह उसकी बॉडी को घर तक पहुंचाये। वहीं, बीती देर शाम अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, अमन साहू का जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी गैंगस्टर की बॉडी रिसीव की थी। आज यानी गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू की डे’ड बॉडी लेने पहुंचा चचेरा भाई, जीजा और…
इसे भी पढ़ें : अलर्ट मोड पर रांची पुलिस-प्रशासन, क्या बोल गये रांची DCऔर SSP… देखें
इसे भी पढ़ें : थानेदार का पिस्टल छीन की भागने की कोशिश, फिर जो हुआ… जानें
इसे भी पढ़ें : अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे चढ़े रांची पुलिस के हत्थे, कई हथियार जब्त