नई दिल्ली। देवों में प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की पूजा हर शुभ कार्य से पहले करने का विधान है. भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है. इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता गणेश भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी का महापर्व आरंभ हो चुका है. सबके प्यारे गणपति बप्पा घर-घर विराजेंगे. इन दस दिनों में भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अराधना की जाती है. इसके अलावा भजन-कीर्तन किए जाते हैं.
माना जाता है कि इस महोत्सव के दौरान श्रद्धा और भक्ति के साथ गणेश जी की पूजा करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. गणेश जी की पूजा करने से घर में रिद्धि-सिद्धि का वास होता है और आर्थिक स्थिति हमेशा बेहतर बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी हैं जो भगवान गणेश की प्रिय राशी मानी जाती है. कहा जाता है कि इन तीन राशियों पर भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहती है. आइए जानते हैं भगवान गणेश की प्रिय राशियों के बारे में….
मेष– ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि भगवान गणेश की प्रिय राशि मानी जाती है. इस राशि के जातक बुद्धिमान और साहसी होते हैं. ये लोग हर कार्य को कुशलतापूर्वक करने में सक्षम होते हैं. गणपति बप्पा की कृपा से इस राशि के जातकों को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. इन लोगों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती. चूंकि भगवान गणेश को मेष राशि प्रिय है. इसलिए ज्योतिष के अनुसार, इस राशि के लोगों को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.
मिथुन– ज्योतिर्विदों का कहना है कि मिथुन राशि पर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है. ये लोग निपुणता से अपने हर कार्य को करते हैं. ये लोग काफी इंटेलिजेंट होते हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स अपने क्षेत्र में काफी होशियार माने जाते हैं. मिथुन राशि के लोग दीन-दुखियों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. ये स्वभाव से काफी उदार होते हैं.
मकर– ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि, भगवान गणेश की प्रिय राशियों में से एक है. इस राशि के लोग काफी मेहनती होते हैं. ये बुद्धिमान होने के साथ हर काम में निपुण होते हैं. इस राशि के ज्यादातर जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है. ये लोग बुद्धि के काफी धनी माने जाते हैं.