प्रयागराज। भौतिक विज्ञान परिषद के तत्वावधान में रविवार को देशभर के प्रत्येक प्रदेश से कुल 225 परीक्षा केंद्रों पर एनजीपीई-2022 परीक्षा का आयोजन सम्पन्न हुआ।
ईसीसी प्रयागराज के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा परीक्षा के सेंटर इंचार्ज डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रयागराज में कुल 24 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 20 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा सम्पन्न कराने में महाविद्यालय के डॉ. अशोक कुमार पाठक ने कक्ष निरीक्षक के रूप में सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहाकि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं विद्यार्थियों के भविष्य उन्नयन में सहभागी बनेगी।
आंध्र प्रदेश: तिरुपति के निकट बस हादसे में 8 लोगों की जान गई, 45 यात्री घायल
प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद द्वारा आयोजित एनजीपीई के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ बीपी त्यागी ने देहरादून से जानकारी दी है कि इस वर्ष देश भर के प्रत्येक प्रदेश से कुल 225 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से एक केन्द्र ईसीसी को भी बनाया गया है। भौतिक विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन सफल हुआ।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
उल्लेखनीय है कि भौतिक विज्ञान पृष्ठभूमि के स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को कोलकाता के एसएन बोस इंस्टीट्यूट फॉर बेसिक साइंसेज में इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह परीक्षा देश भर में भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।