मुुरादाबाद। छह जून से शुरू होने वाली हजयात्रा से पहले मुरादाबाद में आजमीनों को मेनिंजाइटिस और इन्फ्लुएंजा का टीका लगाया जाएगा, साथ ही पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग टीकाकरण के लिए समय और स्थान तय करेगा। सीएमओ ने बताया कि हजयात्रियों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन आ गई है। सभी हजयात्रियों को मेनिंजाइटिस का टीका लगाया जाएगा। साथ ही पोलियो ड्रॉप भी पिलाई जाएगी, एक दो दिन में यह अभियान शुरू हो जाएगा। हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले गाजियाबाद से वैक्सीन मंगा ली गई है।
जिले से इस बार 710 आजमीन हजयात्रा पर जाएंगे। हजयात्रा पर रवानगी से पहले आजमीनों को मेनिंजाइटिस और इंन्फ्लुएंजा का टीका लगाया जाता है। पोलियो ड्रॉप भी पिलाई जाती है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए टीकाकरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीकाकरण और प्रशिक्षण के 12 स्थानों का भी चयन किया गया था। पहले यह कार्यक्रम 28 मई से 30 मई तक होना था। स्वास्थ्य विभाग ने यह शेड्यूल जिले में बिना वैक्सीन की उपलब्धता के ही जारी कर दिया गया था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद से दोनों वैक्सीन मंगा ली है।
मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि हजयात्रियों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन आ गई है। सभी हजयात्री को मेनिंजाइटिस का टीका लगाया जाएगा। वहीं 16 वर्ष से कम और 60 पार वाले हजयात्रियों को मेनिंजाइटिस-इन्फ्लुएंजा टीका लगाने के साथ पोलियाे ड्रॉप भी पिलाई जाएगी। टीकाकरण का स्थान और समय अल्पसंख्यक विभाग तय करेगा।