रांची। विश्व हिंदू परिषद झारखंड के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू ने कहा कि हिंदू समाज एवं उनके आस्था केंद्रों पर प्रहार होना बंद हो। उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी कोरोना संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्र में शनिवार की रात को हुई घटना हिन्दू समाज व इनके अस्था पर प्रहार है। इस घटना से हिन्दू समाज व्यथित तथा आक्रोशित है। कोरोना महामारी काल के बीच इस क्षेत्र में अभी तक कई घटनाएं घट चुकी है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनी बैठी है। इस घटना के पूर्व जांच करने गई चिकित्सा दल, सफाईकर्मी के साथ-साथ प्रशासन के प्रति भी दुर्व्यवहार करने सहित लॉक डाउन में हुजूम खड़ा होना सामान्य सी बात बन गई है।
उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी के अल्पसंख्यक हिंदुओं का जीना मुश्किल होता जा रहा है। हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर शनिवार रात भी बिजली गुल करके स्थानीय हिंदू परिवार के घरों तथा मंदिरों को लक्षित कर हमला करना हिन्दुओं को पलायन करने के अभियान का एक साजिश का ही हिस्सा है। घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाने वालों तथा इसके नेतृत्वकर्ता पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करना सरकार की तुष्टीकरण का संदेश दे रही है।
कोरोना संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्र होने के बावजूद लॉक डाउन का पालन नहीं करना या नहीं करा पाना सरकार की लापरवाही को दर्शाती है। बैरिकेडिंग के बाहर जवानों को रखना तथा क्षेत्र को पूरा खुला छोड़ रखना यह सरकार की कौन सी नीति के तहत लॉक डाउन का पालन कराना है, समझ से परे है।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लॉक डॉउन में मिलने वाला राशन भी हिंदू परिवारों तक नहीं पहुंच रही है, जिससे हिंदू परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विश्व हिंदू परिषद घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से मांग करती है कि स्थानीय हिंदू समुदाय सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वालों को चिन्हित करके, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए।