नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पहुंचे क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी बौखलाहट दिखाई थी। इसपर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भज्जी ने अफरीदी से दोस्ती तोड़ने की बात कहकर उन्हें अपनी हद में रहने की सलाह दी है। अफरीदी PoK में कोरोना वायरस के चलते लोगों की मदद करने पहुंचे थे। लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने मदद की आड़ में दूसरा ही राग अलाप दिया।
सोशल मीडिया पर जैसे ही अफरीदी के ये विवादित बोल वाले वीडियो सामने आने लगे तो भारतीय नागरिकों ने उन्हे कड़ी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। इस बीच भारतीय फैन्स के निशाने पर दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी आ गए, जिन्होंने हाल ही में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए वीडियो बनाकर लोगों से मदद की गुहार की थी।
इस 39 वर्षीय सीनियर ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘उन्हें अपने देश के बारे में बात करने की जरूरत है। उन्हें हमारे देश पर बोलने का कोई हक नहीं है। किसी को किसी का भी अनादर नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति मेरे देश और मेरे प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करेगा वह मेरा दोस्त कभी नहीं रहेगा।’