नई दिल्ली। आप कितने देर में अंग्रेजी के एक शब्द पढ़ सकते हैं? आप कहेंगे शब्द के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि कभी ऐसे शब्द आ जाते हैं, जिन्हें बोलने में आपके पसीने छूट सकते हैं.
लेकिन अपनी जानकारी बढ़ाने और वोकैबुलरी को मजबूत करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा की कुछ बेसिक चीजें जरूर पता होनी चाहिए.
जानिए दुनिया के सबसे लंबे अंग्रेजी शब्द के बारे में।
अगर आपको अलग-अलग भाषाएं पढ़ने-लिखने का शौक है तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का साबित होगा.
अब तक आपने 32 और 45 अक्षरों वाले लंबे अंग्रेजी शब्द जरूर पढ़े होंगे लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अंग्रेजी भाषा में इससे भी लंबा एक शब्द है तो क्या आप यकीन कर सकेंगे?
यह शब्द 100-200 अक्षरों से नहीं, बल्कि 1 लाख 89 हजार 819 अक्षरों से मिलकर बना है.
इस बेहद खास शब्द को पढ़ने में लगभग साढ़े 3 घंटे का समय लग सकता है. आप बोलेंगे ये संभव नहीं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह शब्द इंसान के शरीर में पाए जाने वाले टिटिन के प्रोटीन का केमिकल नाम है.
हमारे शरीर में 20 लाख से भी ज्यादा प्रोटीन होते हैं, जो अमीनो एसिड से बने होते हैं. आपको ये पूरे पढ़ने में कम से कम 3-4 घंटे लगेंगे।