नई दिल्ली| हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था| हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है| ऐसा कर जीवन की तमाम बाधाओं को दूर किया जा सकता है| इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से ग्रहों को भी शांत किया जा सकता है| इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार, 27 अप्रैल को मनाया जाएगा| आइए जाने कैसे करे भगवान हनुमान को प्रसन्न-
पूजा
हनुमान जी की मूर्ति के साथ श्री राम का चित्र रखे और पूजा के लिए लाल कपड़ा रखें| हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें| उसके बाद प्रसाद चढ़ाए| दिएर सबसे पहले श्री राम के मंत्र “राम रामाय नमः” का जाप करें| फिर हनुमान जी के मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप करें| हनुमान जयंती का शुभ मुहूरत कल रात 9:01 तक का है|
ये है वो उपाय जिससे दूर होंगे कष्ट-
- स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए पूजा कर एवं प्रसाद चढ़ाकर हनुमान जी के समक्ष हनुमान बाहुक का पाठ करें और स्वास्थ्य की बेहतरी की प्रार्थना करें|
- आर्थिक लाभ के लिए हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और गुड़ का भोग लगाएं| इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें|
- मंगल दोष से मुक्ति के लिए हनुमान जी का सम्पूर्ण श्रृंगार करवाएं| इसके बाद मंगल के मंत्र “ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का जाप करें|