एमपी। ‘पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए….’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा. अब मध्य प्रदेश के पन्ना के एक मजदूर की तमन्ना पूरी हो गई है. एक मजदूर को सोमवार को कृष्णा कल्याणपुर की एक उथली हीरा खदान में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला. इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
इस हीरे के मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. इतना ही नहीं आज छह अन्य हीरे भी मिले हैं. इस तरह कल का दिन पन्ना के लिए डायमंड डे साबित हुआ. दरअसल, पन्ना की धरती हमेशा खूबसूरत हीरे उगलती है. पूरी दुनिया में खूबसूरत सर्वोत्तम क्वालिटी के जेम हीरे यहीं मिलते हैं.
सोमवार को आदिवासी किसान मुलायम सिंह को 13 कैरेट का हीरा मिला. इसे देखकर उसकी आंखें फटी रह गई. अब उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. उसका कहना है कि मैं इस हीरे से मिले पैसे से बच्चे को पढ़ाऊंगा.
मुलायम सिंह को मिले हीरे के बारे में हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि यह सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. उनका कहना है कि आज जो हीरे मिले हैं, उनकी कीमत लाखों रुपए है, यह हीरे 13.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37 सेंट और 74 सेंट के हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ हो सकती है.
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी, लेकिन जिस तरह आज हीरे मिले हैं, उससे गरीब लोग खुश हैं क्योंकि इससे उनका भविष्य बदल सकता है.
मुलायम सिंह को कितना पैसा मिलेगा?
13 कैरेट का हीरा खोजने वाले मजदूर मुलायम सिंह को कितना पैसा मिलेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए हीरा कार्यालय ने बताया कि जब हीरे की नीलामी होगी तब जो भी पैसा आएगा, उसका 12 फीसदी कर काटकर सभी पैसा मुलायम को दे दिया जाएगा. अगर हीरा 60 लाख में नीलाम होता है तो मुलायम को 52.80 लाख रुपये मिलेगा.