मुजफ्फरनगर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर का दौरा किया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों सशक्त बनाने के लिए खिलौना किट वितरित की। राज्यपाल ने कहा कि सभी को बिजली और पानी का व्यर्थ उपयोग नहीं करना चाहिए। बिजली और पानी को बचाकर ही भावी पीढ़ी को खुशहाल जीवन दिया जा सकता है।
जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में विभिन्न संस्थानों द्वारा 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया। इनमें चौधरी चरण सिंह विवि ने 15, शाकुम्भरी देवी विवि ने 10, बैंकिंग एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा 30 आंगनबाड़ी केन्द्र (पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व केनरा बैंक द्वारा 05-05 आंगनबाडी केन्द्र, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डिन बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 03-03 आंगनबाडी केन्द्र, बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 02 आंगनबाडी केन्द्र तथा बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 01 आंगनबाडी) गोद लिए गए। इसके साथ ही विपुल भटनागर अध्यक्ष आईआईए चैप्टर, मुजफ्फरनगर, रजनीश कुमार अध्यक्ष, फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, सतीश चन्द गोयल निदेशक टिहरी ऑयरन एण्ड स्टील कास्टिंग लिमिटिड मुजफ्फरनगर एवं संजय जैन निदेशक सर्वाेत्तम रोलिंग मिल्स प्रा.लि. मुजफ्फरनगर द्वारा 05-05 आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लिया गया। कार्यक्रम के दौरान 05 अथवा अधिक आंगनबाडी केन्द्रों गोद लेने वाली 07 संस्थाओं को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 10 आंगनबाडी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए खिलौना किट का वितरण किया गया।
’नगर’ सूत्र से समस्याओं का करें समाधान
राज्यपाल ने ‘नगर‘ सूत्र (न-नल अर्थात जल, ग-गटर/नाली एवं र-रोड) का उल्लेख करते हुए करते हुए जनप्रतिनिधियों को इनसे सम्बंधित समस्याओ के निराकरण में व्यस्त रहने एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं पर अपेक्षित ध्यान देने के लिए कहा। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक आम आदमी तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जल और विद्युत का समुचित उपयोग करना चाहिए। इनका व्यर्थ उपयोग रोका जाना चाहिए। बच्चों को इनकी बचत की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
इससे पहले राज्यपाल का केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, एमएलसी वंदना वर्मा, सीसीएसयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, शाकुंभरी देवी विवि के कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने स्वागत किया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आंगनबाडी केन्द्रों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के अतिरिक्त समाज से भी योगदान का अनुरोध किया। जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी भ्रमण के समय आंगबाडी केन्द्रों पर ड्राई राशन वितरण व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर गर्भवती महिलाओ के पंजीकरण की जानकारी भी करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार, एसडीएम परमानंद झा, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गोंड आदि उपस्थित रहे।