नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के चलाने का फैसला कर लिया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि सफर के दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी जाएगी। अब आपके मन में सवाल होगा कि ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट कहां से मिलेगा और इसे कैसे बुक किया जा सकता है?
सोमवार से होगी टिकट बुकिंग
रेलवे ने शुरुआत में 15 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके लिए बुकिंग 11 मई, सोमवार से शुरू होगी। शाम 4 बजे के बाद टिकट बुक किए जा सकेंगे। बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से ही बुक होंगे। यानी काउंटर पर टिकट उपलब्ध नहीं होंगे। आपको इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट लेना होगाइन नियमों का करना होगा पालन
रेलवे ने यात्रियों को सावधानी रखने की सख्त हिदायत दी है। सफर के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा यात्रियों को स्क्रीनिंग करानी होगी। कोरोना के लक्षण न पाए जाने पर ही ट्रेन में सफर करने की इजाज़त दी जाएगी।