यूपी। यूपी सरकार और पुलिस दावे करती है कि माफिया खौफ में हैं लेकिन इनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि ये प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला कर दे रहे. ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली में सामने आया है जहां खनन माफिया ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पर जानलेवा हमला कर दिया. माफिया की टीम ने एसडीएम की टीम को घेर लिया और अवैध असलहों से फायरिंग की और चाकू से भी हमले किए.
एसडीएम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान एसडीएम के साथ गए स्टेनो और होमगार्ड का एक जवान घायल हो गए. इस हमले में एसडीएम बाल-बाल बच गए. चाकू के वार से घायल स्टेनो और होमगार्ड के जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. अपने स्टाफ का उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे एसडीएम विशु राजा ने कहा कि सदर तहसील में अगर कोई अवैध खनन करेगा तो उसे छोडूंगा नहीं. चाहे वह कोई भी हो.
बताया जाता है कि एसडीएम सदर विशु राजा को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला माफी गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे जहां खनन माफियाओं ने उन्हें घेर लिया. अवैध तमंचे से फायरिंग की गई. चाकुओं से हमला किया गया. इस हमले में एसडीएम के साथ गए एक होमगार्ड और एक स्टेनो घायल हो गए जबकि एसडीएम बाल-बाल बच गए.