चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में खरड़-लांडरां रोड पर शनिवार दोपहर बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक निजी बिल्डर की तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में सात मजदूरों के दबे होने की आशंका है और 12 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही मोहाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत कार्य जारी है।
खरड़ मार्ग पर स्थित अम्बिका बिल्डर की साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार की दोपहर भी यहां मजदूर काम पर लगे थे, तभी निर्माणाधीन बिल्डिंग और बेसमेंट की शटरिंग गिरने लगी। उसकी चपेट में आने से निर्माणाधीन एक इमारत ढह गई। हादसे में जहां 12 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं, वहीं सात मजदूरों की मलबे में दबे होने की आशंका है। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम आदि बचाव एवं राहत कार्य में लगी हैं।