Ranchi : राजधानी रांची में रामनवमी, सरहुल और ईद को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी के तहत शनिवार को कांके रोड स्थित रांची पुलिस लाइन में उपद्रवियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। आने वाले 10 दिनों के भीतर तीन महत्वपूर्ण त्योहार हैं। इनमें सरहुल, ईद और रामनवमी शामिल है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों त्योहारों को देखते हुए जिले के सभी थानेदारों और ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। SSP के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में रांची पुलिस लाइन में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मॉक ड्रिल में उपद्रवी की भूमिका में भी पुलिस ही थी और उसपर कार्रवाई करनेवाले भी पुलिसकर्मी ही थे। उपद्रवियों की पत्थरबाजी से लेकर उनपर अश्रु गैस के गोले, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई ने यह जताया गया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। मॉक ड्रिल के दौरान जवानों को यह भी बताया गया कि अगर स्थिति बिगड़ती है और उसमें लोग घायल होते हैं तो उन्हें कैसे तुरंत अस्पताल भेजा जाए। एंबुलेंस को कैसे भीड़ से निकालकर अस्पताल भेजा जाए। इस दौरान पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ने, पानी की बौछार आदि को लेकर अभ्यास किया। काल्पनिक स्थिति पैदा कर उससे निपटने का भी अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा क्षेत्र हुड़दंगियों के कब्जे में है और पुलिस इससे निपटने की कोशिश कर रही है। पुलिस के जवानों ने प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को आत्मसात करते हुए अपने अनुभव का प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में आम लोग भी मॉकड्रिल का हिस्सा बने हुए थे।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सुरक्षा को लेकर रामनवमी, सरहुल और ईद को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के जरिये पुलिस ने आसामाजिक तत्वों निपटने का अभ्यास किया। अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : जबरदस्त एनका’उंटर में जांबाजों ने मा’र गिराये 16 नक्सली, AK-47 और रॉकेट लॉन्चर मिला