Khunti : खूंटी पुलिस ने आज PLFI को तीखी चोट दी है। रनिया पुलिस ने PLFI के दो हार्डकोर उग्रवादियों हर्षित गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन और प्रकाश प्रमाणिक को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कट्टा, 10 राउंड जिंदा गोलियां, एक बाइक, 30 हजार रुपये कैश और तीन मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है। संगठन में हर्षित का ओहदा एरिया कमांडर का था। इस बात का खुलासा आज तोरपा के SDPO क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने मीडिया के सामने किया। SDPO ने बताया कि खूंटी पुलिस कप्तान अमन कुमार के कानों में किसी ने फूंक मारी कि एरिया कमांडर हर्षित गुड़िया जोनल कमांडर के साथ जलमादी-गंजना जंगल में घूम रहा है। यह जंगल रनिया थाना क्षेत्र में है। लोकसभा चुनाव में संगठन का वर्चस्व फिर से कायम करने और लोकल ठेकेदारों और कारोबारियों को डरा-हड़का कर लेवी वसूलने की प्लानिंग कर रहा है। मिली इंफॉर्मेशन पर SDPO की देखरेख में टीम बनाई गई। गठित टीम ने बताये गये ठिकाने पर रेड मारी और बाइक पर सवार हर्षित गुड़िया और प्रकाश प्रमाणिक को दबोच लिया। वहीं, जोनल कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू और कई उग्रवादी जंगल का फायदा उठा भाग निकलने में कामयाब रहे।
दोनों उग्रवादियों को दबोचने में इंस्पेक्टर अशोक सिंह, रनिया थानेदार विकास जायसवाल, तोरपा थानेदार प्रभात रंजन पांडेय, एसआई ओम प्रकाश राय और अमित कुमार सिंह की सराहनीय भुमिका रही। गिरफ्तार उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार हर्षित बोदरा के विरुद्ध मुरहू थाने में 17 सीएलए एक्ट आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में कुल छह मामले दर्ज हैं, जबकि प्रकाश प्रमाणिक पर भारतीय वन अधिनियम के मामले में एक मामला दर्ज है।
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : सपा ने जारी किया घोषणा पत्र
इसे भी पढ़ें : झामुमो के पूर्व MLA को उम्रकैद… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : दफन हो गया माफिया डॉन मुख्तार, बेटे ने आखिरी बार दी मूंछों पर ताव
इसे भी पढ़ें : माफिया मुख्तार की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : पत्नी और तीन बेटियों को का*ट डाला, फिर…
इसे भी पढ़ें : MLA अंबा के बयान पर BJP का पलटवार, क्या बोल गये प्रतुल… देखें
इसे भी पढ़ें : ASI से SI बने 1132 अधिकारी इधर से उधर… देखें…
इसे भी पढ़ें : हर हालत में क्राइम कंट्रोल करें, क्या बोल गये CM…