Kishanganj : ऑपरेशन मुस्कान के तहत किशनगंज पुलिस की बड़ी पहल की है। सदर थाना क्षेत्र से बीते दो तीन माह में चोरी हुई विभिन्न कंपनियों के 50 मोबाइल को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से बरामद किया है। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया। मोबाइल की बरामदगी को लेकर एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था।
मंगलवार को सदर थाना में एसपी डॉ मेगनु की मौजूदगी में लोगों को बरामद मोबाइल दिया गया। फिलहाल 40 लोगों को मोबाइल दिया गया। 10 लोग किसी कारण से उपस्थित नहीं हुए। चोरी की मोबाइल बरामदगी को लेकर कुछ माह पूर्व एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए विभिन्न जगह से 50 मोबाइल को बरामद किया गया। वहीं मंगलवार को मोबाइल स्वामी को मोबाइल सौपा गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल फोन को बरामद करके लोगों के चेहरे पर किशनगंज पुलिस द्वारा मुस्कान लौटाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : बिहार में नौ IAS अधिकारी इधर से उधर