नई दिल्ली। पिछले छह साल से एक ही जिले में जमे पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इन्हे इसलिए अलग किया गया क्योंकि थाना ढंग से लोगों को न्याय दिलवाने में समर्थ नहीं था।
वहीं इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिले गुप्त शिकायतों को देखते हुए इन्हे अलग किया गया।
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने छह थानाध्यक्ष समेत 14 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।
तकनीकी शाखा प्रभारी विवेकानंद सिंह को विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अंचल पुलिस अधीक्षक सदर ब अनिल कुमार सिंह को अपर थानाध्यक्ष के हाट बनाया गया है।
पुलिस केंद्र में तैनात राज किशोर शर्मा को अंचल पुलिस निरीक्षक ब सदर बनाया गया है।
पुलिस केंद्र में तैनात सुनील कुमार मंडल को अंचल पुलिस निरीक्षक धमदाहा बनाया गया है।
मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद को अमौर थानाध्यक्ष, केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को मरंगा थानाध्यक्ष, विशेष छापेमारी दल मद्य निषेध में तैनात रामचंद्र मंडल को डगरूआ थानाध्यक्ष, धमदाहा थाना में अनुसंधान इकाई में तैनात मुकेश कुमार मिश्रा को जलालगढ़ थानाध्यक्ष, एससी एसटी थाना में तैनात पृथ्वी पासवान को अनगढ़ थानाध्यक्ष केहाट थाना के अनुसंधान इकाई में तैनात विजय प्रकाश को मीरगंज थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में पदस्थापित पंकज आनंद को प्रभारी तकनीकी शाखा, रोटा थाना लेखक रमेश पासवान को जलालगढ़ थाना, चंपानगर में तैनात थाना लेखक सुबोध कुमार को कसबा थाना अनुसंधान इकाई और केहाट थाना अनुसंधान इकाई में तैनात बादल कुमार को चंपानगर ओपी अनुसंधान इकाई में योगदान करने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि पत्र जारी होने के अभिलंब ही जाकर अपने स्थल पर योगदान करें और इसकी सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय को समर्पित करें।