नई दिल्ली। इराक के बगदाद में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम पचास लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि नसिरयाह में अल-हुसैन टीचिंग हॉस्पिटल में आग लगने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसके चलते उन लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि अधिकारियों ने और ज्यादा जानकारी इस मसले पर नहीं दी. वहीं एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के चलते आग लगी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आग लगने के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
अस्पताल में नया कोविड वार्ड तीन महीने पहले ही बनाया गया था जिसमें 70 बेड थे. Dhi Qar हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता अमार- अल- जमीली ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब आग लगी तो उस समय वार्ड में 63 मरीज मौजूद थे. इराक सिविल डिफेंस के हेड मेजर जनरल खालिद बोहान ने कहा कि इमारत का निर्माण ज्वलनशील पदार्थों से किया गया था और आग लगने की संभावना थी.
इराक में मौजूदा साल में यह दूसरी बार है जब कोरोना मरीजों की अस्पताल में आग लगने के चलते मौत हुई है. इसके पहले बीते अप्रैल महीने में इब्न-अल-कतीब अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इराक के अस्पतालों में लापरवाही और खामियों की कई सारी शिकायतें सामने आई थीं. डॉक्टरों ने कई लापरवाही बरती थी. इराक में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह कोरोना के 9 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे