नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला के परिजनों को फोन लगाकर कहा कि उसका चरित्र ठीक नहीं था, इसलिए उसे मार दिया.
घटना बुराड़ी इलाके के संत नगर की है. आरोपी ने महिला पर चाकुओं से लगातार कई वार किए. इसके बाद आरोपी ने महिला के परिजनों को फोन लगाकर वारदात की जानकारी भी दी. फोन से जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन वहां पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
अस्पताल में पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया तो उसने बताया कि घर में वो अकेली थी और काम कर रही थी. तभी आरोपी वहां आ गया. उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और जब महिला ने मना किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया.
ये पूरी वारदात 5 साल की मासूम बच्ची की आंखों के सामने हुई. बच्ची का कहना है कि उसके सामने ही उसके ताऊ ने उसकी मां पर एक दर्जनों बार हमले किए. बाद में मां सोनिया लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. मासूम बच्ची का कहना है कि उसके ताऊ ने ही इस वारदात को अंजाम दिया और दादी ने खून मिटाकर सबूत छुपाए.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि नरेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है. वो लगातार सोनिया को उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए धमकी देता था. चाकू दिखाकर उसे डराया धमकाया जाता था और उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. जब सोनिया ने कई कोशिशों के बाद भी नरेंद्र की बात नहीं मानी तो नरेंद्र ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी नरेंद्र 2019 में प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग का अपहरण और हत्या के मामले में जेल में बंद था लेकिन कोरोना के दौरान वो परोल पर जेल से बाहर आया. 24 सितंबर को ही उसकी परोल खत्म हो रही थी. पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद आरोपी नरेंद्र को कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब पीड़ित परिवार ने नरेंद्र के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की मांग की है.