लखनऊ। एसएसबी की तेजस्विनी सिंह को 50वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम की घोषणा शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के चेयरमैन डा. सुधीर एम.बोबडे (आईएएस) और महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तैयारियों को देखते हुए चैंपियनशिप में टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भरोसा जताया।
BIG NEWS: एक जुलाई से झारखंड में प्लास्टिक का इस्तेमाल बैन, पकड़े जानें पर होगी ये मुसीबत
डा. पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की कप्तान तेजस्विनी सिंह एवं उपकप्तान एकता होंगी। टीम कोच प्रभाकर पाण्डेय होंगे। 50वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप हैदराबाद (तेलंगाना) में 29 मार्च से तीन अप्रैल तक होगी। उत्तर प्रदेश टीम रविवार को रवाना होगी। उत्तर प्रदेश ने बरेली में 2021 में हुई पिछली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
यूपी की टीम
गोलकीपर : सोनिया, सोनल, शिवा सिंह (एसएसबी), सौम्या (अयोध्या), राइट बैक : आकांक्षा सिंह वर्मा (एसएसबी), सुनीता, अंकिता (बस्ती), सेंटर बैक : सताक्षी, हिना (बस्ती), एकता-उपकप्तान (गोरखपुर), लेफ्ट बैक : तेजस्विनी सिंह-कप्तान (एसएसबी), संजू (लखनऊ), राइट विंग : सुप्रिया (एसएसबी), रितु (लखनऊ), आराधना (बस्ती), लेफ्ट विंग : सपना, वैशाल्या (कानपुर), पिवोट : रेखा (लखनऊ), रागिनी (एसएसबी), अनुराधा (कानपुर), टीम कोच: प्रभाकर पाण्डेय।