भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विकास का पहिया अनवरत घूमेगा, यह रुकने वाला नहीं है। कृषि मंत्री पटेल ने शुक्रवार को हरदा जिले के अबगाँवखुर्द में 7 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हरदा आदर्श महाविद्यालय भवन का भूमि-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने विकास यात्रा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘गाँव-गरीब-किसानों’ के लिये कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है। मंत्री पटेल ने अबगाँवखुर्द में श्री मुकेश, श्री रामबक्श, श्री रामकृष्ण और प्रेमबाई को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। प्रियंका और जावेद आयुष्मान कार्ड तथा नवल सिंह को पात्रता-पर्ची दी।
मंत्री पटेल ने ग्राम डगावानिमा पंचायत के ग्राम जिजगाँव कला में भी ग्रामीणों को संबोधित किया और योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। विकास यात्रा में बृजेन्द शर्मा एवं जन-प्रतिनिधि भी शामिल हुए।