सरकार ने बड़ा संकेत दिया है
एक मल्टीप्लेक्स में दो स्क्रीन एक साथ नहीं चलेगी
नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से मार्च से पूरे देश में बंद पड़े सिनेमाहॉल खोलने के सरकार ने संकेत दिए है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि अगस्त से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाए. सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव अमित खरे ने सीआईआई मीडिया कमेटी से बातचीत में कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय से आग्रह किया कि अगस्त की शुरुआत या आखिरी हफ्ते तक सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी जाए. इस मामले में अंतिम फैसला गृह मंत्रालय की ओर से लिया जाना है. मंत्रालय ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसके अनुसार एक सीट छोड़कर बैठना और अगली पंक्ति को खाली रखने का विकल्प शामिल है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं फिल्में
चार माह से बंदी के चलते एक भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो रही है. कई बड़े बैनर अपनी फिल्मों को ओटीटी बैनर पर रिलीज कर रहे हैं. इससे सिनेमाघर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. पहले तो सिनेमाघर मालिकों ने फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का विरोध भी किया. कोरोना की वजह से किसी के पास कोई हल नहीं है.