नई दिल्ली। साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 दिन गुरुवार को लगेगा. चंद्र ग्रहण के बाद वर्ष 2021 का ये दूसरा ग्रहण होगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे. 2 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण होंगे.
हाल, ही में वैसाख मास की पूर्णिमा तिथि को भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर चंद्र ग्रहण देखा गया था. इसके बाद साल का ये पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
ये सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक तौर पर दिखाई देगा. इस बार का सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा.
खगोल शास्त्र के अनुसार, इस दौरान सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है.
इस स्थिति में चंद्रमा सूर्य के चारों ओर एक वलय आकृति बनाता है.
इसलिए इसे वलयाकार या रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण कहते हैं.
ये सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे की रहेगी.
ये उत्तर-पूर्वी अमेरिका, यूरोप, एशिया, अटलांटिक महासागर के उत्तरी हिस्से में आंशिक रूप में दिखाई देगा.
जबकि ग्रीनलैंड, उत्तरी कनाडा और रूस में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा.
इस साल का सूर्य ग्रहण भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.