News Samvad : लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि के बीच, अमूल ने ग्राहकों को राहत देते हुए गुजरात में दूध के दामों में कटौती की है। अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल – के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी की है।
अब अमूल गोल्ड का एक लीटर पाउच 65 रुपये, अमूल टी स्पेशल का 61 रुपये और अमूल ताजा का 53 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब पिछले कुछ समय में दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही थी।
गौरतलब है कि अमूल ने पिछले साल जून में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद कई उत्पादों की कीमतें बढ़ गई थीं। अब जब अमूल ने कीमतें घटाई हैं, तो यह अन्य डेयरी कंपनियों पर भी प्रभाव डाल सकता है और उन्हें भी अपने दाम कम करने के लिए प्रेरित कर सकता है।
इस प्रकार, अमूल की इस पहल से उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।