Dhanbad : बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग ऐना में प्रबंधन की ओर से रविवार को हैवी ब्लास्टिंग की गयी। ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़कर पास की बस्ती टिकीयापाड़ा तक पहुंच गई। इसमें बस्ती के कई घरों को नुकसान पहुंचा और एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घटना झरिया थाना क्षेत्र की है।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। गुस्साए लोग आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग पहुंच गए और वहां काम कर रहे कर्मियों और अधिकारियों पर टूट पड़े। लोगों का गुस्सा देख कर्मी और अधिकारी वहां से भाग निकले। इस दरम्यान तीन घंटे तक उत्पादन ठप रहा। बवाल रकी फैली खबर के बाद झरिया और बोर्रागढ़ पुलिस स्पॉट पर पहुंची। CISF को भी बुला लिया गया। ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, अधिकारी (पीओ) टी. पासवान पुलिस बल के साथ इंडस्ट्री काली मंदिर के समीप ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंची।
आउटसोर्सिंग प्रबंधक को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और प्रबंधक ललन कुमार को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाल दिया। फिर उन्हें धुन दिया गया। कुछ लोग अधिकारी टी. पासवान के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे। किसी तरह CISF ने दोनों को बचाया और उनकी गाड़ी में बैठाया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को करीब एक घंटा तक बंधक बनाकर रखा। घटना को लेकर झरिया पुलिस का कहना है कि पुलिस ने हंगामे को शांत करा दिया है। प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : फुल एक्शन मोड में रांची की ट्रैफिक पुलिस… देखें
इसे भी पढ़ें : नरसंहार मामले में मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की लिस्ट जारी
इसे भी पढ़ें : दारूबाज बेटा कर गया बड़ा गुनाह… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन ने रामगढ़ को दी अरबों की सौगात
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह के बाद अब गढ़वा में हाथियों का कोहराम
इसे भी पढ़ें : यहां जेलों की कैपेसिटी 13000, ठूंस डाले 30 हजार से ज्यादा