नई दिल्ली। 26 मई की शाम आसमान पर पूर्ण चंद्र ग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल व सुर्ख चंद्रमा ‘सुपर ब्लड मून’ नजर आएगा. ज्योतिषीय दृष्टि से यह ग्रहण अनुराधा/ ज्येष्ठा नक्षत्र तथा वृश्चिक राशि में लग रहा है.
मेष
मेष राशि वाले जातकों के लिए चंद्र ग्रहण थोड़े परेशानियों वाले संकेत दे रहा है. परेशानियों के बाद भी शांति से काम लेना ही ठीक होगा. स्वास्थ्य के हिसाब से थोड़ा मुश्किल समय है, इसलिए सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. धन लाभ के लिए ये समय शुभ संकेत दे रहा है. चंद्र ग्रहण के दौरान मंत्र जप करना शुभ रहता है. आप इस समय में ऊॅं हं हनुमंते नम: का जप करें.
वृषभ
वृषभ राशि वालों को स्वास्थ्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन साथ ही कुछ रुके हुए कार्य पूर्ण होने और मनोकामनाएं पूरी होने के संकेत मिल रहे हैं. वैवाहिक जीवन में अशांति हो सकती है लेकिन वित्तीय लाभ के लिए अच्छा समय है. संयम बनाए रखें और किसी से कठोर शब्द न बोलें. पार्टनर की सेहत का भी विशेष ध्यान रखें. जहां तक संभव हो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और व्यर्थ के खर्चों से बचें.
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहण शुभ संकेत लेकर आएगा. इस राशि के लोगों के खर्चों में थोड़ी कटौती होगी. शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे और परिश्रम अधिक करना पड़ेगा किंतु सफलता मिलेगी. जहां तक हो सके तर्क-वितर्क से बचें. धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं. कार्यों में सफलता हासिल करेंगे. वाद- विवाद से दूर रहना होगा.
कर्क
कर्क राशि वाले इस समय में आप अधिक आध्यात्मिक हो जाएंगे. ईश्वर भक्ति की ओर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस कारण मानसिक तनाव से बचे रहेंगे. नौकरी या व्यापार में अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं. चिकित्सा मुद्दों को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. धन लाभ होगा लेकिन समाज में अपयश हो सकता है. ऊॅं शब्द का उच्चारण करते रहने से मन शांत रहेगा.
सिंह
सिंह राशि वालों के रिश्तों के लिए यह अच्छा समय है. व्यापार में सफलता मिलने के संकेत हैं. मामूली आर्थिक नुकसान के साथ, वित्त और खर्च होने के संकेत हैं. नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. परिवार से सहयोग मिलेगा, आर्थिक रूप से सफलता मिलेगी. ग्रहण अच्छे प्रभाव लेकर आएगा. व्यापार में लाभ होगा. परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें. कार्यों में सफलता हासिल करेंगे. भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करने से लाभ मिलेगा.
कन्या
कन्या राशि वाले नौकरी में वृद्धि और स्थिरता प्राप्त कर सकते हैं. पेशे में भाग्य और आर्थिक लाभ मजबूत होगा. जल्दबाजी में लिए गए फैसलों से बचें और अपने आसपास के लोगों के साथ धैर्य रखें. इस राशि के लोगों को परिश्रम अधिक करना पड़ेगा किंतु आमदनी कम होगी. व्यर्थ के खर्चे करने से बचें. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग भी बन रहे हैं. कार्यों में सफलता मिलेगी.
तुला
तुला राशि के लोगों को धन की प्राप्ति के संकेत मिल रहे हैं, इसलिए फिजूल खर्चों से बचें. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव संभव हैं किंतु कोई बड़ी बीमारी होने का कोई संकेत नहीं है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और पार्टनर की सेहत के प्रति भी सचेत रहें.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले अपने स्वास्थ्य और मानसिक तनाव का ध्यान रखें. जीवन साथी के साथ वाद-विवाद और मतभेद के संकेत है. आर्थिक नुकसान होने के भी संकेत मिल रहे हैं इसलिए फिजूल के खर्चों को नियंत्रित करें. ईश्वर की भक्ति में लीन होने की कोशिश करें, इससे सफलता अवश्य मिलेगी. इस दौरान आपके कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होंगी. करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. वाद-विवाद में फंस सकते हैं. माता-पिता की सेहत बिगड़ सकती है
धनु
धनु राशि वाले लोग वाद -विवाद से बचें और वाणी पर नियंत्रण रखें. खर्चों पर नियंत्रण रखने की भी आवश्यकता है आर्थिक नुकसान के संकेत दे रहा है. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
मकर
मकर राशि वाले जातकों की जिंदगी में अनपेक्षित प्रेम का संचार होगा. आर्थिक लाभ के लिहाज से भी आपके लिए अच्छा समय है. पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे धैर्य रखें और ध्यान करें. संतान के सुख की प्राप्ति होगी. विद्या अध्ययन कर रहे लोगों को विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नौकरी और व्यापार में सफलता हासिल करेंगे. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. इस दौरान आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी. व्यापार में तरक्की मिलेगी. नई योजनाएं बनाएंगे.
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह चंद्रग्रहण थोड़ा कष्टप्रद साबित हो सकता है. बिजनेस में हानि हो सकती है. कोई भी काम समझदारी से करें. वाहन को सावधानी से चलाएं. सिर दर्द से परेशान हो सकते हैं. माता को कष्ट मिलने के संकेत मिल रहे हैं, साथ ही थोड़े शुभ संकेत भी मिल सकते हैं जैसे भूमि, वाहन से लाभ मिल सकता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यह समय आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है इसलिए कार्यस्थल पर सामंजस्य बनाकर रखें. अपने और परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी का ध्यान करें.
मीन
मीन राशि के जातकों को बच्चों के स्वास्थ्य की अधिक देखभाल करने की आवश्यकता है. वाद-विवाद से बचें और गलतफहमी को दूर करने के लिए संवाद करने का प्रयास करें. कोर्ट कचहरी के मामलों में अगर फंसे हुए हैं तो विजय प्राप्त होने के संकेत हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. धन-लाभ होने के योग भी बन रहे हैं. इस समय परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.