मुरादाबाद। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम बार प्रसव कराने वाली पंजीकृत महिलाओं को सरकार वित्तीय सहायता देती है। इस योजना में पात्र महिला को पंजीकरण कराने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने उमंग एप जारी किया है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड करके पात्र महिला घर बैठे आनलाइन भी पंजीकरण करा सकेंगी।
इसके बाद पोषण भत्ते के लिए रूप में मिलने वाली पांच हजार रुपये की धनराशि उसके बैंक खाते में आ जाएगी। पहले इसके लिए पात्र महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर पंजीकरण कराना होता था। अब महिलाओं को दौड़ भाग नहीं करनी पड़ेगी। घर बैठे ही एप के जरिए आसानी से पंजीकरण हो जाएगा और पंजीकरण कराते ही प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रुपये मिल जाएंगे। दो हजार रुपये गर्भ धारण करके छह माह बाद मिलते हैं।
तीन किश्तों में धनराशि मिलती हैं। प्रथम बार गर्भवती महिला को यह वित्तीय सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपये पंजीकरण कराने पर मिलते हैं। दूसरी किश्त गर्भावस्था के छह माह बाद जांच कराने पर दी जाती है। प्रसव के बाद बाकी रकम तीसरी किश्त के रूप में दी जाती है। दूसरी और तीसरी किश्त में पात्र महिला को दो-दो हजार रुपये दिए जाते हैं।