East Champaran : एक प्राइवेट नर्सिंग होम में हथियार के बवाल कर रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके नाबालिग बेटे को भी कस्टडी में लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम भूपेंद्र कुमार बताया गया। वह कोटवा थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का रहने वाला है। इल्जाम है भूपेंद्र उक्त नर्सिंग होम में रंगदारी वसूलने गया था। इस बात का खुलासा आज DSP सदर 2 जितेश पांडेय ने मीडिया के सामने किया।
DSP ने बताया कि इंफॉर्मेशन मिली थी कि एक शख्स नर्सिंग होम में बवाल कर रहा है। उसके हाथ में हथियार भी है। मिली इंफॉर्मेशन पर तुरंत गठित टीम को स्पॉट पर भेजा गया। नर्सिंग होम पहुंचते ही पुलिस ने भूपेंद्र कुमार को अरेस्ट कर लिया। वहीं, उसके साथ उसके नाबालिग बेटे को भी कस्टडी में ले लिया गया। भूपेंद्र के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां,एक खोखा और एक बाइक जब्त की है। नर्सिंग होम के संचालक पुजेश कुमार ने मामले को लेकर FIR दर्ज कराया है।
दर्ज FIR में पुजेश ने बताया कि भूपेंद्र पहले भी बार-बार रंगदारी मांगता था। बीते कल यानी 29 मई की रात को भी वह रंगदारी मांगने पहुंचा था। पहुंचते ही गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद नर्सिग होम के स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इसे भी पढ़ें : पूर्व CM हेमंत सोरेन को SC से वापस लेनी पड़ी याचिका… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : इश्क में का’तिल बनी बेटी, सोये बाप को का’ट डाला…
इसे भी पढ़ें : विपक्षी गठबंधन के पास विकास का कोई प्लान नहीं : सुदेश महतो
इसे भी पढ़ें : नयी नवेली दुल्हन के साथ क्या कर डाला… देखें
इसे भी पढ़ें : अखिलेश की सभा में चले जूते-चप्पल, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां
इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका… जानें