Pakur : SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पाकुड़ कार्यालय में गुरुवार को ED ने रेड मारी। ED की टीम आज भोर में ही मौलाना चौक स्थित SDPI के दफ्तर पहुंची और दस्तावेज सहित अन्य सामानों को खंगालना शुरू किया। यहां याद दिला दें कि कि ED ने बीते तीन मार्च को SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान मिले सबूतों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

ED ने प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) के राजनीतिक संगठन SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे। संघीय जांच एजेंसी की ओर से SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद यह छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में SDPI मुख्यालय सहित दो स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। केरल में एसडीपीआई मुख्यालय, तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम, आंध्र प्रदेश में नांदयाल, झारखंड में पाकुड़, महाराष्ट्र में ठाणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और जयपुर में भी छापेमारी जारी है।
SDPI ने दावा किया था कि दोनों संगठनों के बीच एक संगठित संबंध है। पीएफआई राजनीतिक दल (एसडीपीआई) के माध्यम से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पीएफआई के आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे एक गैरकानूनी संगठन बताते हुए केंद्र सरकार ने सितंबर, 2022 में उसे प्रतिबंधित कर दिया था। एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। इस पर पीएफआई का राजनीतिक मोर्चा होने का आरोप है। यह भारत निर्वाचन आयोग में एक राजनीतिक दल के रूप में भी पंजीकृत है।
इसे भी पढ़ें : राजधानी का पारा लुढ़का, इस रोज से फिर बढ़ेगा टेंपरेचर
इसे भी पढ़ें : बजट सत्र के 7वें रोज 100 करोड़ के घोटाले पर हंगामा, मंत्री बोले…
इसे भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीधा इंटरव्यू और जॉब ऑफर!
इसे भी पढ़ें : दक्षता है तो रोजगार खुद दरवाजे पर आयेगा : CM हेमंत सोरेन