भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला कलेक्ट्रेट ग्वालियर में बीते मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने से परेशान एक महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने की घटना पर संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर से जवाब-तलब किया है।
मानव अधिकार आयोग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार सिंधिया नगर, मरघट पहाड़ी निवासी सुनीता मोगिया ने जनसुनवाई के दौरान खुद पर कैरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उनके साथ करीब 30 महिलाएं थीं, जिन्होंने पीड़िता को आत्मदाह करने से रोक लिया था। पीड़िता जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने से परेशान थी। पीड़िता का कहना है कि जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने से उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी पीड़िता की समस्या का निराकरण नहीं कर रहे हैं।