केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने सारे कयासों को विराम लगाते हुए घोषणा की है कि अभी कोरोना काल में हम स्कूल-कॉलेजों को खोलने का रिस्क नहीं ले सकते है। इसलिये 15 अगस्त के बाद ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभवतः 15 अगस्त के बाद स्कूल और कॉलेज नियमित तौर पर खुल सकेंगे।
मालूम हो कि मार्च महीने से ही देश में शिक्षण संस्थान बंद है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 25 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा की थी।तब से सभी स्कूल,कॉलेज अनिश्चितकाल के लिये बंद पड़े है। हालांकि मानव संसाधन मंत्री की पहल पर विभिन्न राज्यों ने ऑनलाइन क्लास को सुनिश्चित भी करवाया। जिसमें अभिभावकों की भूमिका को भी रेखाकिंत किया। इस बाबत खुद मानव संसाधन मंत्री ने देश भर के अभिभावक,छात्र और शिक्षकों से बातचीत भी की थी। उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान बच्चों के पढ़ाई बाधित न हो इसके लिये सभी से अपील भी की थी।