नई दिल्ली। वित्तमंत्री ने शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर में बड़े सुधार का एलान किया। उन्होंने कई बैंकों को मिलाकर चार बड़े बैंक बनाने की बात कही है। यह सरकारी बैंकों के ढांचे में बड़े बदलाव के एनडीए सरकार की योजना का हिस्सा है।
शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ मुलाकात की। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीएनबी, ओबीसी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय का एलान किया। कुल सात बैंकों के विलय से देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक वजूद में आएगा।