मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सुखतवा नदी पर ब्रिटिश काल का बना पुल टूट गया। पुल टूटने से इटारसी-बैतूल का संपर्क कट गया है।
पुल से जब 128 पहियों वाला ट्रॉला गुजर रहा था तो अंग्रेजों के जमाने में बना पुल इतना वजन नहीं सह पाया। पुल टूटने के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया है। प्रशासन अब रूट डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है। घटना भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे पर इटारसी से आगे सुखतबा नदी पर बने पुल पर हुई है। ट्रॉले पर इटारसी स्थित नेशनल पावर ग्रिड में लगाए जाने के लिए भारी मशीन लदी हुई थी, जिसे हैदराबाद से लाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद से यह ट्रॉला मार्च में निकला था और रविवार यानी आज इसे इटारसी पहुंचना था। लेकिन इटारसी से ठीक पहले यह हादसा हो गया।
16 एक्सल वाले इस ट्रॉले में कुल 128 पहिए लगे हैं। हर एक्सल में 8 पहियों की जोड़ी है। इस ट्रॉले पर जो मशीन लदी थी ,उसका वजन भी कई टन है। ट्रॉले के साथ ही उसे खींचने वाला ट्रक भी पुल से नीचे गिर गया। इस घटना में कुल 4 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।