नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए 4,558 करोड़ रुपये की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। इससे करीब 95 लाख किसानों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रकाशन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कि सरकार यह फैसला किसान समुदाय के हित में है।
जावडेकर ने कहा कि इस निणर्य से देश में दुग्ध क्रांति में नए आयाम जुड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना के लाभ को 2 फीसदी से बढ़ाकर 2.25 फीसदी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। जावडेकर ने बताया कि सरकार ने यह फैसले किसान समुदाय के हित के लिए किए हैं। इससे श्वेत क्रांति को अगले चरण में ले जाने की योजना में मदद मिलेगी।