ग्वालियर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को डीआरडीई का जायजा लिया और वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपने जो अचीवमेंट हासिल किए हैं, उसके लिए दिल से बधाई देता हूं। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने और भी बहुत सारी चीजें देखी हैं, लेकिन उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकता।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे और यहां उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिस्थापना (डीआरडीई ) के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रमुख डॉ. जी. सतीश रेड्डी भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने डीआरडीई की शिफ्टिंग से संबंधित सवाल पर कहा कि यह यहां का स्थानीय मामला है। उच्च न्यायालय का कोई आदेश था, जिसमें डीआरडीई की 200 मीटर की सीमा में आने वाले भवनों को हटाने का आदेश हुआ था। ये प्रस्ताव राज्य कैबिनेट के अधीन है। मैं इतना ही कहूंगा कि भूमि का आवंटन होते ही डीआरडीई की परिधि को 200 मीटर से जितना कम किया जा सकता है, उसे किया जाएगा।