नई दिल्ली| देश में कोरोना वैक्सीन अब 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को लगाई जा रही है| लेकिन दुख की बात यह है कि पूरे देश में वैक्सीन की किल्लत है| बहुत से राज्यों में अभी तक टीकाकरण की शुरुवात तक नहीं हुई है| ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपके पास वैक्सीन ही नहीं तो फिर फोन पर यह परेशान करने वाली डाइलर क्यों लगा रखी है|
दरअसल, हमारे फोन पर कॉल लगाते वक्त हमें एक मैसेज दिया जाता है जिसमें कहा जाता है कि, “18 से ऊपर सभी वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है, कृपया करके आप भी वैक्सीन लगवाएं|” इसपर हाई कोर्ट ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर वैक्सीन ही नहीं तो टीका लगवाएगा कौन?