बरेली (उप्र)। रेलवे के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर को रेल पटरियों को जकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्लिप और पिन को विभाग के गोदाम से फर्जी कागजात दिखाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे पुलिस के अनुसार, दिनेश प्रकाश लोहानी ने एक महीने से अधिक समय पहले अपनी सेवानिवृत्ति से एक सप्ताह पहले 20 लाख रुपये की सामग्री खरीदी थी। रेलवे पुलिस निरीक्षक विपिन सिसोदिया ने बताया कि लोहानी को सोमवार रात उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि इन क्लिप और पिनों को मुरादाबाद और चंदौसी स्टेशनों पर आपूर्ति करते हुए दिखाया गया था, उन्होंने कहा कि गोदाम से इन्हें लेने के लिए नकली कागज तैयार किए गए थे। फिलहाल गोदाम के स्टॉक की भी जांच की जा रही है।